हिंदी में काम करने के लिए कई की बोर्ड लेआउट काम में लाए जा रहे हैं परंतु हिंदी की वर्णमाला के क्रम के अनुसार कोई कीबोर्ड ले आउट नहीं है। अतः हिंदी टाइपिंग सीखने में बहुत समय लग जाता है और यह भ्रम बना रहता है कि कौन सा वर्ण किस कुंजी पर है। अतः प्रयास करके एक ऐसा की बोर्ड विकसित किया गया है जिसे सीखना बहुत ही आसान है क्योंकि इसमें ट्रेडीशनल की भांति स्वरों को होमरो और तीसरी पंक्ति में रखा गया है। व्यंजन स्वरों की दाहिनी ओर तथा निचली (पहली) पंक्ति पर रखा गया है।
1. संयुक्त व्यंजनों के नियम वही रहेंगे।
विराम चिह्न और संख्याओं की कुंजियों पर शिफ़्ट के साथ टाइप होने वाले सिंबल अंग्रेज़ी मोड में गए बग़ैर ही मिलने चाहिए।
इस कीबोर्ड में प्रमुख और अधिकतर उपयोग में आने वाले व्यंजनों को होम रो और थर्ड रो में रखा गया है। इससे टाइपिंग में स्पीड भी आएगी और वर्णमाला के मूल क्रम में होने से याद रखना आसान होगा।
4. कीबोर्ड में आधे में, बांईं ओर सारे स्वर और आधे में, दांईं ओर सारे व्यंजन।
कॉमा, पूर्ण विराम और प्रश्नवाचक चिह्न बिना शिफ़्ट मिलेंगे क्योंकि इनका प्रयोग अधिक होता है तथा और अभी इनके लिए अंग्रेज़ी मोड में जाना होता है।
6. यह कीबोर्ड सर्वथा सरल और हिंदी भाषा की प्रकृति के अनुसार होगा। हिंदी की वर्णमाला सभी को याद रहेगी, सही उच्चारण का भी अभ्यास होता रहेगा।
8. दूसरी भारतीय भाषाओं के संदर्भ में दिए गए फ़ॉन्ट या मात्राएं वैसी ही रहेंगी।
9. x और X पर विंदु तथा चंद्र विंदु हैं जिन्हें अ वर्ण के साथ दिखाया गया है।
10 ऋ और इसकी मात्रा क वर्ण के साथ निचली पंक्ति में दिखाया गया है।
11 नुक्ता शिफ़्ट + पाइक
12 रुपया चिह्न ` पर
दशमलव विंदु शिफ़्ट + >;
इस कीबोर्ड की रचना राजभाषा विकास परिषद द्वारा की गई है। शीघ्र आम उपयोग के लिए निःशुल्क उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसका परीक्षण चल रहा है।
इसकी छवि इस प्रकार है - आपकी प्रतिक्रिया और आपके सुझाव आमंत्रित हैं।
इसकी छवि इस प्रकार है - आपकी प्रतिक्रिया और आपके सुझाव आमंत्रित हैं।
इनस्क्रिप्ट कीबोर्ड भी तो हिंदी वर्णमालाक्रमानुसार ही बनाया गया है. एक तरफ मात्राएँ हैं, दूसरी तरफ व्यंजन. तो यदि आपको हिंदी वर्णमाला आती है तो इनस्क्रिप्ट को याद रखने में कोई समस्या नहीं आती
जवाब देंहटाएंबेहतरीन...अच्छी जानकारी भी मिली.
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छा प्रयास है आपका...हार्दिक शुभकामनायें और बधाइयाँ.
जवाब देंहटाएंभंवर सिंह यादव
संपादक- यादव साम्राज्य, कानपुर.