शुक्रवार, सितंबर 23, 2011

अनुश्रवण शब्द का अर्थ अंग्रेज़ी शब्द मॉनीटरिंग का पर्याय ग़लत और भ्रामक

भारत सरकार के राजभाषा विभाग की साइट http://rajbhasha.nic "राजभाषा नीति संबंधी मार्गदर्शन एवं अनुश्रवण के लिए गठित समितियॉं" शीर्षक देखकर मैं चौंक गया कि "अनुश्रवण" शब्द का क्या मतलब है यहाँ? अपने पास उपलब्ध लगभग एक दर्जन शब्द कोशों को तलाशा परंतु सभी में एक ही अर्थ मिला – सुनने से संबंधित क्रिया। राजभाषा विभाग की साइट में जिन समितियों का उल्लेख किया गया है वे सभी राजभाषा हिंदी का प्रयोग और प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के लिए निगरानी हेतु गठित की गई हैं। अतः निष्कर्ष निकला कि "अनुश्रवण" शब्द को अंग्रेज़ी शब्द "मॉनीटरिंग" के पर्याय रूप में प्रयोग में लाया गया है। "अनुश्रवण" शब्द का निर्माण अनु- उपसर्ग, श्रु धातु और ल्युट् प्रत्यय के योग से हुआ है जिसका मतलब वेदों की ऋचाओं को गुरु द्वारा उच्चरित करने के बाद उसी रूप से उच्चरित करके याद करना है ताकि शुद्ध रूप में उनका उच्चारण करना सीखा जा सके तथा अनुश्रवण की क्रिया द्वारा उसकी परंपरा आगे बढ़ाई जा सके।
मेरी जानकारी के अनुसार इसके अलावा इसका कोई और प्रयोग नहीं हुआ है और न ही इसका कोई अर्थ विस्तार या संकोच हुआ है। अतः अनुश्रवण शब्द का अर्थ अंग्रेज़ी शब्द मॉनीटरिंग का पर्याय ग़लत और भ्रामक है। इसका सही प्रयोग किया जाना चाहिए और जहाँ कहीं ग़लत प्रयोग हो गया है उसे बदल कर "निगरानी" या "अनुप्रवर्तन" शब्द का उपयोग किया जाना चाहिए। वैसे निगरानी शब्द अच्छा नहीं ध्वनित होता है क्योंकि इसे आपराधिक कृत्यों के संदर्भ में उपयोग में लाया जाता है। इसलिए "अनुप्रवर्तन" शब्द का उपयोग किया जाना बेहतर होगा।
*******

गुरुवार, सितंबर 22, 2011

एक सच्चाई भरा सवाल

चिकित्सकों द्वारा चलाए जा रहे यहू ग्रुप में एक मेडिकल प्रोफ़ेशनल ने यह प्रश्न पूछा है। इसके बारे में आपकी राय चाहिए – डॉ. दलसिंगार यादव ।

Re: Common medical test from 2012
Posted by: "Bruno-Mascarenhas JMA" spine.brain.surgeon@gmail.com
Sat Sep 17, 2011 9:31 am (PDT)
If the Common Test is conducted only in Hindi and English, it will be a
biased one, as it is inherently against those who studied in Malayalam or
Kannada Medium.
If the Common Test is conducted based on CBSE Syllabus, it is biased against those who studied in State Board.
Why these apprehensions are not taken care of ?

रविवार, सितंबर 18, 2011

दे रहा तम को चुनौती, एक नन्हाँ सा दिया

अँधेरा कितना कमज़ोर होता है इसका पता इस बात से चल जाता है कि जैसे ही छोटे से छोटा दिया जल उठता है तो उसका अस्तित्व ही समाप्त हो जाता है। यह दिया हमारे किसी भी प्रयास का प्रतीक है चाहे वह छोटा हो या बड़ा। वैसे प्रयास को छोटे या बड़े के मानदंड में रखना उचित नहीं है क्योंकि हर व्यक्ति आवश्यकतानुसार और अपनी शक्ति सामर्थ्य के अनुसार प्रयास करता है। जैसा कि टैगोर ने अपनी एक चतुष्पदी में व्यक्त किया है ".... शक्ति मुझमें है जहाँ तक मैं करूँगा नाथ।" यह भी तिमिर को दूर करके प्रकाश करने के संदर्भ में ही कहा गया है।
हिंदी दिवस के अवसर पर प्रत्येक कार्यालय में एक हिंदी सेवी चाहे नियमित हिंदी अधिकारी हो या नामित, हिंदी का दिया जलाकर अंग्रेज़ी के कारण फैले तिमिर को दूर करने का प्रयास करता है। उसका यह प्रयास सराहनीय है और उसका अनुसरण किया जाने योग्य है। यह व्यक्ति नन्हें दिए की भाँति तम के अस्तित्व को चुनौती दे रहा है। उसका हौसला बढ़ाने के लिए हर दिन राजभाषा दिवस माना जाए।
******

क्या रुपए का नया प्रतीक क्षेत्रीयता का परिचायक है?