आज माँ दिवस है। बाकी दिन भी कोई न कोई दिवस होता है परंतु आज के दिन का कोई सानी नहीं। माँ की प्रशंसा में कितने ही कसीदे पढ़े जाएं वे माँ के ऋण से उऋण नहीं कर सकते हैं क्योंकि माँ पूरी संस्कृति है, माँ सृष्टि, माँ प्रकृति है, माँ ब्रह्म की जन्मदीत्री है। बीज रूप में मानव के सृजन से लेकर जीवन यापन तक के सारे संस्कार, मानव के सारे कार्य व्यापार को अजाम देने के लिए भाषा देने तक के सारे उपकरण तो माँ की गोद से ही उपजते हैं। आज माँ दिवस के अवसर पर माँ को नमन करें और उसके द्वारा दिए गए संस्कारों को याद करके स्वच्छ, भ्रष्टाचार मुक्त समाज स्थापित करने का संकल्प लें। माँ के प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
माँ के ऋण से उऋण नहीं हो सकते , इस लिए माँ तुझे सलाम....
जवाब देंहटाएंमातृदिवस की शुभकामनाएँ!
जवाब देंहटाएं--
बहुत चाव से दूध पिलाती,
बिन मेरे वो रह नहीं पाती,
सीधी सच्ची मेरी माता,
सबसे अच्छी मेरी माता,
ममता से वो मुझे बुलाती,
करती सबसे न्यारी बातें।
खुश होकर करती है अम्मा,
मुझसे कितनी सारी बातें।।
"नन्हें सुमन"
नमस्ते
जवाब देंहटाएंम श्री Champika फर्नान्डो C.E.O फर्नान्डो ऋण वा बंधक कम्पनी, एक दर्ता र वैध निजी ऋण ऋणदाता हुँ। हामी वित्तीय सेवा (ऋण) प्रस्तुत र हामी आर्थिक विकलांग, व्यक्तिहरूले, कम्पनीहरु, उद्योग, समाज मा कम्पनीहरु र मानिसहरूलाई 2% को कम ब्याज दर मा ऋण बाहिर दिनुहोस्। र ook तपाईं आफ्नो प्रतिभा unleash र आफ्नो लक्ष्य हासिल गर्न प्रायोजित, हामी $ 2,000 देखि लिएर ऋण बाहिर दिन र माथि ... हामी आफ्नो आवश्यकता पूरा गर्न तयार छन्, र तपाईं यस ऋण अनलाइन खाता पहुँच प्राप्त र अनलाइन कसरी। हामीलाई सम्पर्क इमेल द्वारा: fernandoloanandmortgage11@gmail.com