शुक्रवार, नवंबर 19, 2010

क्या अंग्रेज़ी न आना बदकिस्मती है?

यह गुलाम मानसिकता ही है कि हम अपनी भाषा न आने पर नहीं बल्कि अंग्रेज़ी न आने पर अपनी बदकिस्मती समझते हैं। विग बॉस में पामेला ऐंडरसन से थोड़े समय के लिए मिलने पर सीमा परिहार ने ऐसा कहा क्योंकि उसके साथ अंग्रेज़ी में बात नहीं कर पाईं। पामेला हिंदुस्तान आई थीं हिंदुस्तान की संस्कृति सीखने। बदकिस्मत तो पामेला है कि उन्हें हिंदी नहीं आती। वास्तविकता तो यह है कि वह भारत से तीन दिन में साढ़े सात करोड़ कमाने आई थी ताकि अपने देश जाकर अपनी कर की देयता को निपटा सकें। यदि हिंदुस्तान की संस्कृति सीखने आतीं तो हिंदी ज़रूर सीखकर आतीं और हिंदी न आने पर उनहें मलाल होता। अतः सीमा जी को अपनी बदकिस्मती पर रोने की ज़रूरत नहीं है।

गुरुवार, नवंबर 18, 2010

हिंदी इंडिक आई एम ई इन्पुट 2

विंडोज़ विस्टा और विंडोज़ 7 में आईएमई के संस्करण के कारण कुछ कठिनाई आ रही है। इसके लिए आईएमई के 5.2 संस्करण का उपयोग किया जाए और सेटअप चलाते समय यह ध्यान रखा जाए कि "As Administrator" इंस्टाल किया जाए। जो लोग यूज़र ग्रुप में एक यूज़र के रूप में काम कर रहे होंगे उनके पीसी में "Run As Administrator" ऑप्शन का चुनाव करके इंस्टाल किया जाए।

बुधवार, नवंबर 17, 2010

विंडोज़ 7 में आई एम ई का उपयोग

मुकेश सक्सेना ने समस्या बताई है कि उनके विंडोज़ 7 होम प्रीमियम ऑपरेटिंग सिस्टम वाले पी सी में आई एम ई IME IV 5.1 काम नहीं कर रहा है। ऐसी समस्या और भी किसी को आई हो तो वह अपनी समस्या और किए गए समाधान के बारे में इस पोस्ट की प्रतिक्रिया में लिख सकता है। वैसे विंडोज़ 7 के लिए IME IV 5.2 http://bhashaindia.com पर अपलोड है। वहां से डाउनलोड करके इंस्टाल कर लिया जाए। यह समस्या 32 बिट और 64 बिट ऑपरेटिंग सिस्टम के कारण भी हो सकती है। अतः मैचिंग बिट प्रणाली वाली आई एम ई इंस्टाल करें।

क्या रुपए का नया प्रतीक क्षेत्रीयता का परिचायक है?