देश में वर्ष 2005 में राष्ट्रीय ज्ञान आयोग का गठन किया गया तथा प्रारंभ में इसका इसका कार्यकाल तीन वर्ष रखा गया था। यह आयोग योजना आयोग के माध्यम से प्रधान मंत्री के सीधे प्रभार में रखा गया था। बाद में इसका कार्यकाल मार्च 2009 तक बढ़ा दिया गया था। इस आयोग के अध्यक्ष सैम पित्रोदा थे। इसके सदस्य थे, डॉ. अशोक गांगुली, रिज़र्व बैंक के बोर्ड में निदेशक और कई प्राइवेट कंपनियों के बोर्डों में सदस्य हैं, डॉ. जयति घोष, जवाहर लाल नेहरू विश्व विद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफ़ेसर हैं, डॉ. दीपक नैयर, जवाहर लाल नेहरू विश्व विद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफ़ेसर हैं , डॉ. पी. बलराम, भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलौर के निदेशक हैं, डॉ. नंदन निलेकनी, कंप्यूटर विज्ञानी हैं, डॉ. शुजाता रामदोई, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ़ फ़ंडामेंटल रिसर्च में गणित के प्रोऱेसर हैं, डॉ. अमिताभ मट्टू, जम्मू विश्व विद्यालय के उप कुलपति हैं। राष्ट्रीय ज्ञान आयोग ने अपनी अंतिम रिपोर्ट 2009 में प्रस्तुत कर दी है और उसके कार्यान्वयन का काम शुरू हो गया है।
राष्ट्रीय ज्ञान आयोग का उद्देश्य ज्ञान के क्षेत्र में देश को 21 वीं शताब्दी में सबसे आगे ले जाने के लिए शिक्षा और अनुसंधान हेतु आधारभूत और मज़बूत ढांचा तैयार करना है। आयोग ने अपनी सिफ़रिश में कहा है कि देश में अंग्रेज़ी की पढ़ाई पहली कक्षा से शुरू की जाए और दो भाषाएं, अर्थात, अंग्रेज़ी तथा क्षेत्रीय भाषा पढ़ाई जाए। आयोग ने हिंदी की सिफ़ारिश नहीं की है और न ही त्रिभाषा सूत्र को लगू करने की बात की है। प्नधान मंत्री ने भी इसे स्वीकार कर ली है और राष्ट्रीय ज्ञान आयोग की सिफ़रिशों को लागू कराने की प्रक्रिया शुरू करा दी है।
हिंदी को देश की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया गया है और 26 जनवरी 1965 से अंग्रेज़ी के स्थान पर हिंदी को राजकाज की मुख्य भाषा बनाया जाना था। परंतु 1963 में जब देश में हिंदी के विरोध में आंदोलन उठा तो नेहरू जी ने आश्वासन दिया कि हिंदी 1965 से लागू नहीं की जाएगी। लेकिन हिंदी विरोधियों ने आश्वासन को कानून का रूप देने पर अड़ गए और संसद ने राजभाषा अधिनियम, 1963 बनाकर हिंदी के कार्यान्वयन का रास्ता रोक दिया परंतु सदन को विश्वास दिलाया कि हिंदी का कार्यान्वयन समयबद्ध तरीके से धीरे-धीरे किया जाएगा। इसके लिए दोनों सदनों में 18 जनवरी 1968 को संकल्प पारित किया गया था कि –
"जबकि संविधान के अनुच्छेद 343 के अनुसार संघ की राजभाषा हिंदी रहेगी और उसके अनुच्छेद 351 के अनुसार हिंदी भाषा की प्रसार वृद्धि करना और उसका विकास करना ताकि वह भारत की सामासिक संस्कृति के सब तत्वों की अभिव्यक्ति का माध्यम हो सके, संघ का कर्तव्य है,
"यह सभा संकल्प करती है कि हिंदी के प्रसार एवं विकास की गति बढ़ाने हेतु तथा संघ के विभिन्न राजकीय प्रयोजनों के लिए उत्तरोत्तर इसके प्रयोग हेतु भारत सरकार द्वारा एक अधिक गहन एवं व्यापक कार्यक्रम तैयार किया जाएगा और उसे कार्यान्वित किया जाएगा और किए जाने वाले उपायों एवं की जाने वाली प्रगति की विस्तृत वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट संसद की दोनों सभाओं के पटल पर रखी जएगी और सब राज्य सरकारों को भेजी जाएगी।
"2. जबकि संविधान की आठवीं अनुसूची में हिंदी के अतिरिक्त भारत की 14 मुख्य भाषाओं का उल्लेख किया गया है और देश की शैक्षणिक और सांस्कृतिक उन्नति के लिए यह आवश्यक है कि इन भाषाओं के पूर्ण विकास हेतु सामूहिक उपाय किए जाने चाहिए।
" यह सभा संकल्प करती है कि हिंदी के साथ-साथ इन सब भाषाओं के समन्वित विकास हेतु भारत द्वारा राज्य सरकारों के सहयोग से एक कार्यक्रम तैयार किया जाएगा और उसे कार्यान्वित किया जएगा ताकि वे शीघ्र समृद्ध हों और आधुनिक ज्ञान के संचार का प्रभावी माध्यम बनें।
" 3. जबकि एकता की भावना के संवर्धन तथा देश के विभिन्न भागों में जनता में संचार की सुविधा हेतु यह आवश्यक है कि भारत सरकार द्वारा राज्यों के परामर्श से तैयार किए गए 'त्रिभाषा सूत्र' को भी राज्यों में पूर्णतः कार्यान्वित करने के लिए प्रभावी किया जाना चाहिए।
" यह सभा संकल्प करती है कि हिंदी भाषी क्षेत्रों में, हिंदी तथा अंग्रेज़ी के अतिरिक्त एक आधुनिक भारतीय भाषा के, दक्षिण भारत की भाषाओं में से किसी एक को तरजीह देते हुए, और अहिंदी भाषी क्षेत्रों में प्रादेशिक भाषों और अंग्रेज़ी के साथ-साथ हिंदी के अध्ययन के लिए उस सूत्र के अनुसार प्रबंध किया जाना चाहिए।
" 4. और जबकि यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि संघ की लोक सेवाओं के विषय में देश के विभिन्न भागों में लोगों के न्यायोचित दवों और हितों की पूरी रक्षा की जाए।
" यह सभा संकल्प करती है –
" (क) कि उन विशेष सेवाओं या पदों को छोड़कर जिनके लिए ऐसी किसी सेवा अथवा पद के कर्तव्यों के संतोषजनक निष्पादन हेतु केवल अंग्रेज़ी अथवा केवल हिंदी अथवा दोनों, जैसी कि स्थिति हो, का उच्च स्तर का ज्ञान आवश्यक समझा जाए, संघ सेवाओं अथवा पदों की भर्ती करने हेतु उम्मीदवारों के चयन के समय हिंदी अथवा अंग्रेज़ी में से किसी का ज्ञान अनिवार्यतः अपेक्षित होगा और,
" (ख) कि परीक्षाओं की भावी योजना, प्रक्रिया संबंधी एवं समय के विषय में संघ लोक सेवा आयोग के विचार जानने के पश्चात अखिल भारतीय एवं उच्चतर केंद्रीय सेवाओं संबंधी परीक्षाओं के लिए संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित सभी भाषाओं तथा अंग्रेज़ी को वैकल्पिक माध्यम के रूप में रखने की अनुमति होगी।"
सन् 1968 से अब तक तो सरकार की सारी गतिविधियों और करतूतों से तो लगता है कि न सरकार को हिंदी की चिंता है और न ही गंभीरता। यदि सरकार सचमुच गंभीर होती और संसद में ली गई शपथ तथा पारित संकल्प के प्रति ईमानदार होती तो राजभाषा के बारे में भी सोचती और अपनी सारी नीतियों में हिंदी को लागू करने को प्राथमिकता देती। हिंदी का कार्यान्वयन शिक्षा के प्राथमिक स्तर पर और सभी राज्यों में एकरूप ढंग से राजभाषा हिंदी की शिक्षा को प्रश्रय देती। इस बारे में तो त्रिभाषा सूत्र ही सबसे कारगर उपाय है। इसके अलावा हिंदी के विकास के लिए गृह मंत्रालय में राजभाषा विभाग को दायित्व देने के बजाय स्वयंपूर्ण और स्थाई स्वायत्त राजभाषा कार्यान्वयन आयोग बनाया जाए जिसका अध्यक्ष ऐसा व्यक्ति हो जिसे हिंदी भाषा से लगाव हो।
मैं समझता हूं कि हिंदी के बजाय अंग्रेज़ी को प्रश्रय देकर और हिंदी की अवहेलना करके हमारे राष्ट्रीय नेता उस जनता की सेवा नहीं कर रहे हैं जिसने इन्हें चुनकर भेजा है और अपना नुमाइंदा समझती है।
सहमत हूँ ....शुभकामनायें !!
जवाब देंहटाएंबहुत ही उन्नत विचार एवं प्रासंगिक कदम होगा यदि ऐसा हो तो।
जवाब देंहटाएं