ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी हर साल 'वर्ष का शब्द' प्रकाशित करती है। यह शब्द सालभर में प्रयुक्त होने व जनता से प्राप्त वोट के आधार पर चुना जाता है। उसके बाद उस शब्द को ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनरी में भी शामिल कर लिया जाता है। वर्ष 2010 का वह विजेता शब्द है 'app'। यह शब्द कंप्यूटर जगत में अप्लिकेशन सॉफ़्टवेयर (application) शब्द के संक्षेप के लिए उपयोग में लाया जाता है। अप्लिकेशन (application) शब्द के हिंदी पर्याय के लिए 'अनुप्रयोग' शब्द को उपयोग में लाया जाता है। चूंकि हिंदी में संक्षेपण की प्रथा नहीं है इसलिए 'app' शब्द के लिए 'अनुप्रयोग' शब्द को उपयोग में लाया जाना ही जारी रखना यथेष्ट रहेगा।
भारत में भी शब्दकोश बनाने वाली संस्था भी ऐसा करके किसा हिंदी शब्द को वर्ष का शब्द चुन सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें