राजभाषा विकास परिषद (परिषद), नागपुर, ने विंडोज़, एम. एस. ऑफ़िस के साथ कंप्यूटर सॉफ़्टवेयरों की सहायता से हिंदी में पेपरलेस कार्यालय का प्रगत (ऐडवांस) प्रशिक्षण कार्यक्रम का 27वाँ कार्यक्रम 11-15 अप्रैल 2011 तक आयोजित है जिसका घोषणापत्र संस्थाओं को भेज दिया गया है। नामांकन की अंतिम तारीख 24/03/2011 है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें