ई-, साइबर- और वर्चुअल शब्दों का प्रयोग पहले से प्रचलन में आ रहे उत्पादों या सेवाओं या अवधारणाओं के कंप्यूटरीकरण या कंप्यूटर से संबंधित नामकरण के साथ उपसर्ग के रूप में प्रयोग करने के किया जा रहा है, जैसे, हम काग़ज़ पर पत्र लिखते थे और अब कंप्यूटर और इंटरनेट की सहायता से ई-मेल भेज रहे हैं। इसी प्रकार ई-कॉमर्स, ई-गवर्नेंस, ई-रिटर्न, ई-टिकट, साइबर कफ़े, साइबर वार, वर्चुअल कीबोर्ड, वर्चुअल क्लासरूम आदि। अतः ये तीनों शब्द एक तरह से इलेक्ट्रॉनिक के पर्याय के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे हैं। इसी संदर्भ में साइबर शब्द को क्राइम (अपराध) से जोड़ दिया गया है जो इस बात का द्योतक है कि कोई अपराध किया गया हो जिसमें किसी न किसी रूप में कंप्यूटर का उपयोग किया गया हो, जैसे, इलेक्ट्रोनिक रूप में नग्नता, इलेक्ट्रोनिक रूप में बच्चों का यौन शोषण, धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर दो संप्रदायों में दुश्मनी पैदा करना (ऑन लाइन हेट कम्युनिटी), ईमेल खाते की हैकिंग, महिला के शील को भंग करने के विचार से ग़लत नाम से ईमेल, क्रेडिट कार्ड फ़्रॉड, ऑन लाइन शेयर ट्रेडिंग फ़्रॉड, कर की चोरी और धन शोधन (मनी लांड्रिंग), कॉपी राइट का उल्लंघन (कंप्यूटर सोर्सकोड की चोरी), सॉफ़्टवेयर की चोर बाज़ारी, संगीत या फ़िल्म की सी.डी. की चोर बाज़ारी, ईमेल घोटाला, फ़िशिंग, नॉरकोटिक ड्रग्स ऐंड साइकोट्रॉफ़िक सब्सटैंसेज़, वन्य प्राणियों या उनसे संबंधित वस्तुओं की ऑन लाइन विक्री, देश की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने के विचार से आतंकवादियों द्वारा नेटवर्क का उपयोग व कंप्यूटर के हार्डवेयर का उपयोग, वाइरस हमला, वेबसाइट को विकृत करना आदि।
राजभाषा विकास परिषद द्वारा 'साइबर अपराध और निवारक उपाय' विषय पर तीन दिवसीय (22-24 नवंबर) कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कंप्यूटर व विधि विशेषज्ञों तथा महाराष्ट्र पुलिस के साइबर सेल के अधिकारी द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया कि साइबर अपराध से बचने के लिए क्या उपाय किए जाएं और अगर अपराध घटित हो जाए तो किस प्रकार की कार्रवाई की जाए।
वास्तव में यह पोस्ट लिखने का उद्देश्य यह है कि मेरे साथ, इस कार्यक्रम की शुरुआत से तीन दिन पहले (19 नवंबर) को, मेरे एक मित्र के नाम से ई-मेल आया। मेल को हू-ब-हू पेस्ट कर रहा हूं-
Dear,
After all my stress, finally I'm glad to get in touch with you.
I'm so sorry that you were not informed about my trip to Spain for conference, I need your help ugently as soon as you recieved my message, because It has been a very sad and bad moment for me here, the present condition that I found myself is very hard for me to explain as I mistakenly misplaced my wallet in a cab, which contain relevant document of my transport with my money and phone, and I'm sending this message to you because I'm in financial crisis at the moment, I need the sum of €1,500Euro to sort-out all my bills here and to get myself back home as soon as possible, pls I will appreciate all your effort to make this loan possible for me, because my hope rely on you as I know you can do it, when I get back home I'll refund you , pls let me know how much you can afford to help me and i'll send you the details to make transfer.
Please I need your quick response because I'm having limited access to the internet.
--
Dr. H. S. Rana
Principal Director
Institute of Public Administration
Bangalore - 560 001
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें