आपने वह चुटकुला तो सुना होगा कि विज्ञान ने क्या चमत्कार कर दिया है कि रेल की ऊपरी बर्थ अमृतसर जा रही है और निचली बर्थ चेन्नै। परंतु कृषि वैज्ञानिकों ने इसे सही साबित कर दिया है। यदि विश्वास न होतो इस लिंक पर क्लिक करें - http://www.ehow.com/how_2308286_grow-pomato-plant.html । अब आप एक ही पौधे से आलू और टमाटर दोनों पा सकते हैं। इस पौधे का नाम है – "पोमैटो" (Pomato). यह नाम "Potato" से "Po" लेकर तथा "Tomato" से "amto" लेकर "Pomato" रखा गया। इस पौधे का वानस्पतिक चित्रण इस प्रकार है –
एक ही पौधे में ऊपर टमाटर और नीचे आलू |
वानस्पतिक विवरण |
बढ़िया है कि आलू बीजें और टमाटर खाएँ.
जवाब देंहटाएंएक और वानस्पतिक चमत्कार की प्रतीक्षा रहेगी-
बबूल बोएँ और आम खाएँ.
सकारात्मक रहकर जो भी करेंगे अच्छा ही फल मिलेगा।
जवाब देंहटाएंकमाल है!
जवाब देंहटाएंवाह यह विधि तो बहुत उपयोगी है!
जवाब देंहटाएंबेहद रोचक आलेख । दिए गए लिंक पर जाकर पढ़ा --Interesting लगा
जवाब देंहटाएंTwo in One will be seen every where. Waiting for next post
जवाब देंहटाएं